उज्जैन। शरीर के शुद्धि (प्यूरीफिकेशन या डिटोक्सीफिकेशन) हेतु पंचकर्म विषयक कार्यशाला एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन १८ से २२ मार्च तक स्थानीय देसाई नगर स्थित काली माँ मंदिर के सामने स्थित पंचकर्म चिकित्सा केन्द्र पर होगा। इसमें चिकित्सकों द्वारा मोटापा, श्वास रोग, चर्म रोग एवं उदर रोगों आदि हेतु पंचकर्म विषय पर चर्चा तथा शिविर में आए रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा की जाएगी। मुंबई के डॉ. यू.एस. निगम एवं डॉ. राम अरोरा अपनी सेवाएँ देंगे।
आयुर्वेदीय पंचकर्म कार्यशाला एवं ५ दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर १८ से