”ये देश है वीर जवानों का” गीत पर बारातियों संग झूमे कलेक्टर

 दिव्यांगों की भव्य बारात निकाली गई, कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पूरी बरात में चले साथ


उज्जैन । गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दिव्यांग विवाह निकाह सम्मेलन में वर पक्ष की ओर से निकाली जाने वाली की बारात तपोभूमि चौराहे से शुरू हुई । इस दौरान भगवान महाकालेश्वर की सवारी में चलने वाले पुलिस का घुड़सवार दल बारात में सबसे आगे था ।


    इसके बाद बैंड और उसके पीछे खुशी में नाचते झूमते दिव्यांग जनों के परिजन बारात में चल रहे थे ।  उनके पीछे चार घोड़ा बग्गीयों और ई-रिक्शा में दिव्यांग दूल्हे सज धज कर बारात में चल रहे थे ।


   कुछ दूल्हे अपनी-अपनी जगह पर बैठते हुए बैंड द्वारा बजाए जा रहे मशहूर गीतों पर थिरक रहे थे । बारात में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र सबसे आगे चल रहे थे । कलेक्टर भी  ” यह देश है वीर जवानों का ” गीत पर बारातियों के साथ झूमते हुए नजर आए । इस दौरान अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल और नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग भी मौजूद थे । बारात निकलने के पहले कलेक्टर और अन्य अधिकारियों का आनंदकों द्वारा साफा पहनाकर, माला पहनाकर तथा तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।



 कलेक्टर और अन्य अधिकारी पूरी बारात में बारातियों के साथ चले । तपोभूमि चौराहे से लेकर मेघदूत परिसर तक  तीन जगह पर बारातियों का स्वागत सांची पार्लर द्वारा ठंडे पेयजल पीतल पीतल पीतल छात्र और फूलों से भव्य स्वागत किया गया ।बारात में सबसे आगे कडाबीन दल द्वारा भी तोप चलाकर बारात के आगमन की सूचना दी जा रही थी ।  इस दौरान कुछ दिव्यांग दूर है ऊंट पर भी बैठे हुए थे जो सबके आकर्षण का केंद्र बन गए थे । इसके अलावा इंदौर के पुलिस बैंड द्वारा पुराने फिल्मी गीतों पर मन को लुभाने वाली कर्णप्रिय धुनों भी बनाई जा रही थी ।


 पुलिस बैंड का दल एमपी टूरिज्म की बस में बैठा हुआ बारात के साथ चल रहा था । इस दौरान श्री सुदर्शन आयाचित, श्री प्रवीण जोशी, श्री सचिन कासलीवाल और अन्य आनंदक तथा दिव्यांग जनों के परिवार जन मौजूद थे ।


Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image