25 अप्रैल को घर के बाहर 5-5 दीपक प्रज्वलित करें,,,,,,,महंत कृष्ण गिरी महाराज

उज्जैन। जूना अखाड़ा के संत महंत कृष्ण गिरी महाराज ने दो संत कल्पवृक्ष गिरी और सुशील गिरी के साथ-साथ उनके ड्राइवर की कथित भीड़ द्वारा निर्मम हत्या करने की घटना पर गहरा दुख जताते हुए उनकी आत्मा शांति के लिए 25 अप्रैल को घर के बाहर 5-5 दीपक प्रज्वलित करने का आव्हान किया है, उन्होंने आव्हान पूरे भारत के भारत वासियों को और पूरे सभी सनातन धर्म को मानने वालों कोऔर तेरह अखाड़ों के संत महात्माओं को हाथ जोड़कर विनती की है कि 25 तारीख को शाम को 7:00 बजे अपने घरों में रहकर 5 -5  दीप जलाकर जूना अखाड़े के साधुओं को श्रद्धांजलि दें। उन्होंने बताया कि घटना की इस घटना से हिंदू समाज में रोष है और संपूर्ण हिंदू समाज अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए अपने अपने निवास पर दीप जलाए ।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में जूना अखाड़ा के दो संतों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या किये जाने की घटना से सारा संत समाज आंदोलित है
महंत  ने कहा कि ये संत महात्मा, एक संत की समाधि में शामिल होने जा रहे थे और उन्हें जाना भी चाहिए, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि लॉकडाउन में इसके लिए उन्हें प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी चाहिए थी। उल्लेखनीय है कि यह घटना बृहस्पतिवार रात हुई थी, जब भीड़ ने चोर होने के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतकों में जूना अखाड़ा के दो संत भी शामिल हैं।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image