3 लाख 72 हजार 740 घरों के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया

प्रशासन की सजगता से 3 लाख 72 हजार 740 घरों के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया, उज्जैन शहर के क्रिटिकल 23 व्यक्तियों के सेम्पल जांच के लिये भेजे जा रहे हैं


उज्जैन । कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रति जिला प्रशासन संवेदनशील होने के साथ-साथ सजगता व सतर्कता का भी उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उक्त प्रयास की श्रृंखला में जिला प्रशासन द्वारा उज्जैन नगर निगम के सभी वार्डों के साथ-साथ सभी जनपद पंचायतों के रहवासियों का डोर टू डोर हैल्थ सर्वे प्रारम्भ किया गया है। 8 अप्रैल से सर्वे प्रारम्भ किया जाकर 12 अप्रैल तक उज्जैन जिले में तीन लाख 72 हजार 740 घरों के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है।
जिला प्रशासन द्वारा दो सदस्यीय दल जिसमें आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता शामिल है, द्वारा घर-घर जाकर किये गये सर्वे में कुल उज्जैन शहर में 1148 सर्दी-खांसी, बुखार व सांस लेने की तकलीफ से ग्रसित रोगियों का चिन्हांकन किया जाकर 13 अप्रैल को सभी चिन्हांकित सदस्यों को होम क्वारेंटाईन कर दिया गया है। साथ ही इनमें से क्रिटिकल पाये गये 23 व्यक्तियों के सेम्पल जांच के लिये भेजे जा रहे हैं। इसी के साथ उज्जैन शहर के 1635 व्यक्ति डायबिटिज, 1488 हाइपर टेंशन एवं 353 अस्थमा रोगियों को भी सतत निगरानी में रखा गया है। इसी के साथ उज्जैन शहर के 119 यात्रा वृत्तांत वाले पाये गये रहवासियों को भी सतत निरीक्षण में रखा गया है।
महिदपुर तहसील में 321 व्यक्ति अन्य राज्यों से आये हैं। इन पर भी नजर रखी जा रही है। तराना तहसील में भी 11 व्यक्तियों का यात्रा वृत्तांत पाया गया है।
13 अप्रैल तक डोर टू डोर हैल्थ सर्वे में जिले में तीन लाख 72 हजार 740 परिवारों में से 9319 परिवार के सदस्य सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने की तकलीफ से ग्रसित, 7084 डायबिटिज, 7219 हाइपर टेंशन व 2405 अस्थमा में मरीज पाये गये, जिसके आधार पर प्रोटोकाल अनुसार होम क्वारेंटाईन व क्रिटिकल मरीजों पर सतत निगरानी रखते हुए उनके सेम्पल लिये जाने, उनकी चिकित्सकीय देखभाल भी जिला प्रशासन करवा रहा है। उक्त डोर टू डोर सर्वे का मुख्य उद्देश्य सही समय पर समय रहते ही मरीजों का चिन्हांकन, उनका उचित उपचार व स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है। इस कारगर कदम से निश्चित ही उज्जैन कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर लेगा।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image