जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गृहभेंट कर स्वास्थ्य की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश
उज्जैन कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिले के सभी एसडीएम, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा सभी महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आगामी 8 अप्रैल से दो दिन तक गृहभेंट देकर सर्दी, खांसी एवं तेज बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी, बीपी, शुगर एवं अस्थमा की बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र करवाई जाये। जानकारी ग्रामीण विकास, परिवार कल्याण, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, जनस्वास्थ्य रक्षक, आंगनवड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित की जायेगी।