उज्जैन। अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवानदास ऐरन ने बताया वर्तमान में उज्जैन ही नहीं वरन पूरा देश कोविड 19 वायरस यानी कोरोना से झुंझ रहा है इस विषम परिस्थितियों में अग्रवाल समाज ने अपनी तीन धर्मशालाएं उज्जैन जिला प्रशासन को क्वारंटाइन सेंटर बनाने हेतु स्वेच्छा से दी है।उक्त जानकारी देते हुए श्री ऐरन ने बताया कि मोदी गली स्थित अग्रवाल भवन, गोलमंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला के साथ-साथ अलखनंदा स्थित अग्रसेन भवन जिला प्रशासन को स्वेछा से दिए है।इस अवसर पर अग्रवाल पंचायत न्यास के ट्रस्टी विजय अग्रवाल,दीपक मित्तल एवं संजय अग्रवाल (सी.ए.)ने सहमती हेतु एक आवेदन जिला प्रशासन को सौंपा।
अग्रवाल समाज उज्जैन ने तीन धर्मशाला को क्वारंटाइन सेंटर बनाने को दी