बिग ब्रेकिंग,,,, 10 नए पॉजिटिव, डॉक्टर महाडिक के भतीजे की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई

उज्जैन। अभी-अभी प्राप्त रिपोर्ट में 10 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं स्वास्थ्य अधिकारी एचपी सोनानिया  ने मालव क्रांति को बताया कि अभी भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है यह सभी बड़नगर की है बड़नगर के वेद परिवार के छह और सदस्यों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है जबकि 2 डॉक्टर सहित दो अन्य युवक जो बैरागी परिवार के हैं उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है इस तरह अब उज्जैन जिले में 141 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं आज  अभी दो और अन्य रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जो पूर्व से ही पॉजिटिव मरीज की है इनमें से एक का नाम यास्मिन है जबकि दूसरी पॉजिटिव रिपोर्ट डॉक्टर महाडिक के भतीजे नंदलाल महाडिक की आई है, इलाज के बाद इन दोनों के सैंपल लेकर पुनः जांच करवाने भोपाल भेजे थे जहां से पुनः इनकी जांच पॉजिटिव आई है, बड़नगर के जिस वेद परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उस परिवार में पिछले 15 दिनों में 6 से अधिक सदस्यों की मौत भी हो चुकी है, बड़नगर के वेद परिवार पर कोरोना कहर बनकर टूटा है।


*येलो हॉस्पिटल का कांसेप्ट समाप्त, अब सभी अस्पतालों में सभी का इलाज हो सकेगा*


। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर शशांक मिश्र ने आदेश जारी कर  उज्जैन  शहर में  येलो  हॉस्पिटल के  लिए  पूर्व में जारी किए गए आदेश निरस्त  कर दिए  है।  अब उज्जैन  शहर एवम  जिले  के सभी  निजी  एवम  शाशकीय  अस्पतालों में सभी तरीके के  मरीजों का इलाज किया जा सकेगा  कलेक्टर ने आदेश जारी  किये  हैं कि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र से आया हो अस्पताल उसके इलाज के लिए इंकार नहीं कर  सकेंगे । सभी हॉस्पिटल प्रवेश द्वार पर चेकिंग करके सर्दी खांसी के मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगे ।इसके लिए  पृथक से   मिनी  ओपीडी स्थापित की जाएगी । जांच उपरांत   डॉक्टर्स यह  निर्णय  लेंगे  कि सर्दी खांसी से पीड़ित व्यक्ति कहीं  कोरोनो  वायरस  का  संदिग्ध  तो नहीं है । यदि  मरीज  संदिग्ध  अवस्था में  पाया जाता  है  तो उन्हें रेड हॉस्पिटल (माधव नगर एवं  आर डी  गार्डी  हॉस्पिटल )में में भेजा जाएगा .सभी निजी चिकित्सालय में को इस आशय के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह अपने यहां आने वाले मरीजों का यथोचित उपचार करेंगे किसी भी मरीज का उपचार करने से इनकार नहीं करेंगे यदि इस तरह की कोई शिकायत आती है तो उन पर आवश्यक सेवा संधारण एवं  विच्छिनता  कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी ।कलेक्टर ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा कोविड-19 मरीजों के उपचार के संबंध में जारी किए गए प्रोटोकॉल के नियमानुसार सभी अस्पताल  को  अपने यहां   मास्क पहनना ,सैनिटाइजर का उपयोग करना तथा सोशल डिस्टेंशन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा मामा पान दुकान पर लाॕकड़ाउन के दौरान गुटखा- पाउच बेच रहे थे, कलेक्टर के आदेश की अवहेलना मैं मुकदमा दर्ज
माधवनगर थाना पुलिस ने फ्रीगंज स्थित ,दुकान संचालक वंशीलाल केवलानी के खिलाफ 188 में कायमी की है


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image