उज्जैन। अभी-अभी प्राप्त 125 रिपोर्ट में से 5नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं इनमें से एक महिला की 24 अप्रैल को मौत हो चुकी है, स्वास्थ्य अधिकारी एचपी सोननिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 5रिपोट र्में से एक ब्राह्मण गली निवासी महिला की 24 अप्रैल को माधव नगर अस्पताल में मौत हो गई थी, महिला को लगभग 5 बजे अस्पताल लाया गया था और हार्ट की प्रॉब्लम बताई गई थी भर्ती करने के बाद 45 मिनट में ही महिला की मौत हो गई थी ,इस महिला के अलावा गर्ल्स हॉस्टल चैरिटेबल अस्पताल में रहने वाली एक नर्स, गोपाल मंदिर क्षेत्र में रहने वाली दिसावर परिवार की एक महिला जो सीएचएल अस्पताल में भर्ती है,और नागदा निवासी एक लड़की की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, इसके अतिरिक्त 40 क्वार्टर में रहने वाला एक अन्य भी पॉजिटिव आया है,पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर अब 132 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 23 से बढ़कर 24 हो गई है।
ब्रेकिंग,,,, अभी-अभी प्राप्त रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव, ब्राह्मण गली निवासी एक की मौत हो चुकी है