बुरी खबर के साथ थोड़ी अच्छी खबर भी,,,,,,2 दिन में 21 नए पॉजिटिव, आज 364 रिपोर्ट नेगेटिव भी प्राप्त हुई

उज्जैन. लगातार राहत के बाद शहर में दाे दिन से बुरी खबर आ रही है। मंगलवार काे 9 पाॅजिटिव मरीज और नीलगंगा टीआई की मौत के बाद बुधवार को 12 और नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस तरह 2 दिन में 21 नए केस सामने आ चुके हैं। संक्रमितों की संख्या अब 53 तक पहुंच गई है। इधर आज प्राप्त रिपोर्ट में 364 रिपोर्ट नेगेटिव भी प्राप्त हुई, जिले में कोरोना से अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 4 ठीक होकर घर जा चुके हैं।


बुधवार सुबह जो रिपोर्ट मिली, उसमें एक माधवनगर के फार्मासिस्ट में कोरोना का संक्रमण मिला। इसके अलावा, 11 साल का बच्चा, 45 साल की महिला, और 35 साल के दो युवा भी इस वायरस का शिकार हुए हैं। फार्मासिस्ट निवासी निजातपुरा को छोड़कर अन्य सभी पॉजिटिव मरीज कमरी मार्ग और तोपखाना क्षेत्र के हैं। इस सभी को पीटीएस पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में क्वारैंटाइन किया गया था।


 जिले की आज दोपहर आई रिपोर्ट में महिदपुर के मृतक बुजुर्ग की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी के साथ नागदा की पांच साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिले में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की लगातार बढती संख्या के बीच कोरोना वायरस ने अब महिदपुर में भी दस्तक दे दी है। आज आई रिपोर्ट के मुताबिक महिदपुर में भी कोरोना वायरस का पहला पाॅजीटिव मरीज सामने आया है। नागौरी बाजार के रहने वाले 75 वर्षीय वृद्ध पिछले कई दिनों से बीमार थे। उनका उपचार चल रहा था। ऐसे में एक सप्ताह पूर्व अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिसके बाद उन्हें ताबडतोड उज्जैन रैफर किया गया था। जहां उनकी मौत हो गई थी। जिला प्रशासन ने सर्तकता बरतते हुए वृद्ध के कोरोना के लक्षण के चलते सैंपल लिए थे। ऐसे में एक सप्ताह बाद आज दोपहर को वृद्ध की रिपोर्ट आई है। जो पाॅजीटीव निकली है। 


कीर्तनिया बाखल को प्रशासन ने किया सील
वृद्ध की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया। जिला प्रशासन के निर्देश मिलने के बाद ही प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। महिदपुर के कीर्तनिया बाखल क्षैत्र को प्रशासन ने पुरी तरह से सील कर दिया है। मौके पर एसडीएम गौरव बैनल, एसडीओपी डीके दीक्षित, टीआई शंकर सिंह तोमर, तहसीलदार आके गुहा सहित प्रशासनिक अधिकारी ने मोर्चा संभाल लिया है। साथ ही मृतक वृद्ध के घर को पुरी तरह से सेनेटाईज किया गया है। आसपास के घर को भी सैनेटाईज किया गया है। दैनिक मालव क्रांति में जारी समाचार पूरी तरह प्रमााणिक होते हैै इन्हें आप अन्य ग्रुपों मेंं भी भेज सकते हैं


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
तुमको देखा तो धुल गई आंखें, हो गया शाही स्नान मेरा,,,,, राहत इंदौरी,जो सिर्फ नाम के राहत नहीं  
Image