बुरी ख़बर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,उज्जैन में नए सात और मामले पॉजिटिव आने के बाद शहर में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 18 से बढ़कर 25 हो गई

उज्जैन। कंटेनमेंट एरिया से उज्जैन में नए सात और मामले पॉजिटिव आने के बाद शहर में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 18 से बढ़कर 25 हो गई है, इधर मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। इंदौर में सोमवार सुबह 22 नए केस सामने आए हैं, वहीं एक मरीज की मौत हो गई है। इसी के साथ इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 328 हो गई है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। वहीं उज्जैन में सात और रायसेन में तीन मरीज मिले हैं। उधर आज इंदौर से विशेष विमान द्वारा दिल्ली भेजे गए 1100 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट भी सामने आ सकती है। इनमें इंदौर सहित आस-पास के जिलों के मरीजों के सैंपल हैं।                            उज्जैन में कोरोना के सात नए केस
उज्जैन शहर में सोमवार सुबह कोरोना वायरस के सात नए केस सामने आए हैं। नए मरीज कंटेनमेंट इलाकों से ही मिले हैं। बीते दिनों इनके सैंपल लिए गए थे। उज्जैन में अब तक 25 केस सामने आए हैं। इनमें से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ये सभी चार एक ही परिवार के है।                                      देवास में महिला की मौत, बेटे की कोरोना से जा चुकी है जान
देवास जिले के हाटपिपलिया के एक मरीज की पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण अमलतास हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। अब उनकी 85 वर्षीय मां ने भी सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। सीएमएचओ डॉ. आर.के. सक्सेना के मुताबिक उन्हें भी कोरोना वायरस के लक्षण थे लेकिन रिपोर्ट अभी आना बाकी है। मरीज के बेटे को भी हॉस्पिटल में रखा गया है। डॉक्टर सक्सेना के मुताबिक उसे भी सर्दी जुकाम के लक्षण है। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यह जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत होगी। उज्जैन में सामने आए नए मरीज प्रतिबंधित क्षेत्र के ही हैं।                                सामनेआए नए 7 मरीज प्रतिबंधित क्षेत्र के हैं, जिसमें बेगमबाग, नागौरी मोहल्ला, कमरी मार्ग, केडी गेट स्थित गौतम गंज के लोग शामिल है। जिनमें शब्बीर पिता शाहिद 75 वर्ष बेगमबाग, साजिद पिता शाकीर हुसैन 32 वर्ष नागौरी मौहल्ला, मोहम्मद हुसैन पिता इब्राहिम 65 वर्ष गौतमगंज केडी गेट, शाबिदा बी पति मोहम्मद हुसैन 60 वर्ष गौतमगंज केडी गेट, आबाद अली पिता नजाबुद्दीन 56 वर्ष कमरी मार्ग, जसीना बी पति रियाज अहमद 60 वर्ष अमरपुरा तोपखाना और मनीषा पति जयंत 60 वर्ष निवासी कमरी मार्ग शामिल है। इनमें से कुछ के परिवार को पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है


डोर टू डोर सर्वे में सामने आए नए मरीज कोरोनावायरस की जांच के लिए भेजे गए सैंपल   में से आज 7 रिपोर्ट प्राप्त हुई है ,जो पॉजिटिव है। यह ऐसे मरीज हैं जिनका   प्रशाशन द्वारा  डोर टू डोर सर्वे किया गया एवं कोरोना के लक्षण पाए जाने पर इनकी जांच हेतु सैंपल लिया गया था ।विस्तृत जानकारी  हेल्थ बुलेटिन  में  प्रदान की जाएगी ।


Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image