250 से बढ़ाकर 800 की, 50 लीटर दूध की चाय के साथ 500 मास्क भी बांट रहे
उज्जैन। श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति द्वारा शुक्रवार से 800 लोगों को भोजन पैकेट वितरण एवं 50 लीटर दूध की चाय का वितरण प्रारंभ किया इसके साथ ही 500 मास्क का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है।
दरअसल लॉक डाउन के प्रारंभ से 250 व्यक्ति प्रतिदिन भोजन के पैकेट वितरण किये जा रहे थे। जिसे शुक्रवार से बढ़ा दिया गया। प्रशासन के सहयोग से सफलतापूर्वक लॉक डाउन में वितरण संपन्न हो रहा है। भक्त समिति के संयोजक पं. शरद चौबे, पं. सुनील चौबे, राजेंद्र शाह, कुलदीप आर्य आदि के नेतृत्व में टीम कार्य कर रही है। समिति में विशेष रूप से विशाल सेनोरिया, पंकज सूर्यवंशी, श्याम राठौर, कमल देवड़ा, संदीप परमार, ऋषि पटेरिया, सुरेश सूर्यवंशी एवं भोजन बनाने वाली टीम का सहयोग
चामुंडा माता के दरबार में अब 800 लोगों की भोजन व्यवस्था