उज्जैन। लॉकडाउन के कारण ग्राम अंबोदिया के आसपास के अनेक ग्रामीण इलाकों के छोटे किसान अपनी सब्जियां न बेच पाने के कारण परेशान थे ओर आर्थिक रूप से टूट चुके थे उनकी पीड़ा को सेवाधाम ने समझा और उनसे सब्जियां खरीदकर जरूरतमंदों को निःशुल्क वितरित की।
संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि अनेक गांवों के किसान सब्जी विक्रय न होने के कारण आर्थिक तंगी के शिकार होने के साथ-साथ दो वक्त की रोटी के लिए भी परेशान थे। उनकी इस समस्या की जानकारी लगने पर सेवाधाम ने अब तक 8 हजार किलो से ज्यादा सब्जी जिसमें मिर्च, टमाटर, गोभी, बैंगन, लौकी और ककड़ी शामिल है खरीदी और शहर की अनेक संस्थाओं, दूधतलाई स्थित गुरूद्वारे, पुलिस लाईन और जरूरतमंदों को निःशुल्क वितरित की गई। कृषक को सेनेटाइज करने के बाद पूरी सावधानी के साथ सब्जी खरीदी जा रही है, यह अभियान लॉकडाउन तक चलेगा। सुधीरभाई ने बताया कि अभी तक 35 हजार भोजन के पैकेट वितरित किये जा चुके हैं, इसके साथ हरि और ताजा सब्जियां वितरण करने से जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान है, इसके साथ ही वे किसान खुश हैं जिन्हें अपनी सब्जियां बेचने की चिंता थी और आर्थिक भार पड़ने से दुखी थे, ऐसे किसानों की मदद के लिए वे सेवाधाम को धन्यवाद देते नहीं थकते।
छोटे किसानों का मददगार बना सेवाधाम उनसे सब्जियां खरीदकर निःशुल्क वितरित की