दानी गेट क्षेत्र में बेरिकेटिंग कनात लगवाई गई
उज्जैन। दानी गेट क्षेत्र में भी संक्रमण पाए जाने से नागरिकों कि सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के क्रम में क्षेत्र में बेरिकेटिंग एवं कनात इत्यादि लगवाई जा कर सेनीटाईजेशन सफ़ाई इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
दानी गेट क्षेत्र में भी संक्रमण पाए जाने से क्षेत्र को सील किया