दहेज मृत्यु कारित करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त



 न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर श्री अमित रंजन समाधिया द्वारा आरोपीगण नितेश उर्फ़ रितेश पिता नाथू सिंह उम्र 22 वर्ष, हेमंत पिता नाथू सिंह उम्र 26 वर्ष निवासीगण देवली का जमानत आवेदन पत्र अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर श्री संजय मोरे के तर्कों से सहमत होते हुए आज दिनांक 25 अप्रैल 2020 को निरस्त किया गया ।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , श्री संजय मोरे  अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा  प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 13 फरवरी 2020 को पीड़िता ने  अपने घर ग्राम देवली पर अज्ञात जहरीली वस्तु  खा ली थी, उसे मृत अवस्था में इलाज के दौरान एमवाय अस्पताल इंदौर ले जाया गया पोस्टमार्टम के बाद थाना संयोगितागंज इंदौर ने मर्ग कायम कर थाना अवंतिपुर बड़ोदिया को सुपुर्द किया  जिसका मार्ग थाना अ. बड़ोदिया पर दर्ज कर जांच के दौरान साक्षीगण के कथनों से यह पाया गया कि आरोपीगण एवं अन्य अभियुक्त गण मृतिका से दहेज में कार एवं ₹500000 की मांग कर उसे  प्रताड़ित  कर  परेशान करते थे उनके द्वारा प्रताड़ित करने से परेशान  एवं तंग आकर  पीड़िता ने  जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिनके  विरुद्ध थाना अ.बड़ोदिया  पर अपराध धारा 304 बी, 498ए , 34 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मध्य प्रदेश राज्य की ओर से तर्क श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए। विवाह के 5 वर्ष के भीतर मृतिका की जहर खाने से सामान्य परिस्थितियों से भिन्न मृत्यु कारित हुई तथा आरोपीगण द्वारा भी दहेज में कार व ₹500000 की मांग करते हुए मृतिका को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाना बताया गया होने से ऐसे अपराधों का समाज पर पड़ने वाला प्रभाव एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगण का जमानत आवेदन माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त किया गया।
 


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image