उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा लॉक डाउन के दौरान दूध की घर पहुंच सेवा के अन्तर्गत नागरिकों को दूध प्रदाय किया गया। दुग्ध संघ के कर्मचारियों द्वारा तथा वाहनों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर दूध का विक्रय किया गया।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार दुग्ध संघ को नगर निगम द्वारा जैकेट उपलब्ध कराए गए हैं, ये अधिकृत दुग्ध विक्रेता हैं जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जा जा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पहुंच सेवा की तरह दूध नागरिकों तक पहुंचा रहे हैं।