आगर मालवा। कोराना सक्रमण मे इस महामारी के चलते आगर थाने पदस्थ ASI जुगल किशोर सोनी जो इस समय गोपाल मंदिर पर अपनी ड्यूटी दे रहे है ड्यूटी के साथ साथ मानव सेवा मे पीछे नही है अपने कर्तव्यों को पुरा कर रहै उन्होंने आज मिसाल कायम करते हुए अपनी तरफ से महावीर सेवा समिति के माध्यम से भोजन के पेकेट नमकीन पूडी सब्जी चटनी गरीब बस्ती, असहाय निशक्तजनो,और इस महायज्ञ मे सेवा कार्य मे लगे नगरीय प्रशासन एवं नगर पालिका कर्मचारी को महावीर सेवा समिति के द्वारा वितरित करवाया तथा गौ माता श्वान तथा बंदरो को 500 रोटी, 2 क्विंटल चापड, खिलाया गया । उनके इस कार्य की भूरि भूरी प्रंशसा की जारही है
ड्यूटी के साथ साथ मानव सेवा मे पीछे नही