उज्जैन. लगातार राहत के बाद शहर में दाे दिन से बुरी खबर आ रही है। मंगलवार काे 9 पाॅजिटिव मरीज और नीलगंगा टीआई की मौत के बाद बुधवार को 12 और नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस तरह 2 दिन में 21 नए केस सामने आ चुके हैं। संक्रमितों की संख्या अब 57 तक पहुंच गई है। जिले में कोरोना से अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 4 ठीक होकर घर जा चुके हैं।
बुधवार सुबह जो रिपोर्ट मिली, उसमें एक माधवनगर के फार्मासिस्ट में कोरोना का संक्रमण मिला। इसके अलावा, 11 साल का बच्चा, 45 साल की महिला, और 35 साल के दो युवा भी इस वायरस का शिकार हुए हैं। फार्मासिस्ट निवासी निजातपुरा को छोड़कर अन्य सभी पॉजिटिव मरीज कमरी मार्ग और तोपखाना क्षेत्र के हैं। इस सभी को पीटीएस पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में क्वारैंटाइन किया गया था।