इंदौर - 11 अप्रैल ।
पुलिस पर कोरोना ड्यूटी के दौरान हमला करने रासुका के तहत केंद्रीय जेल जबलपुर जेल गया एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला । जिसके बाद इंदौर में उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी निकाली जा रही है । वही उन पुलिस वालों की भी जांच की जा रही जो उसे जबलपुर तक ले कर गए थे ।
गौरतलब है कि 07 अप्रैल को चंदननगर में एक मारुति वैन में बैठ कर कुछ लोग सब्जी लेने जा रहे थे । उन्हें वहाँ ड्यूटी में तैनात सिपाही सुरेंद्र अहाने ने रोका तो उन लोगो ने उसके साथ मारपीट की । आरोपियों की पहचान सलीम खान (50) , जावेद खान (30) इमरान(24) तथा समीर खान (22) के रूप में पहचान हुई। 8 अप्रैल को इन सभी के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्यवाही कर कलेक्टर एंव जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह के सामने पेश किया ।जहाँ से इनमें से दो को सतना और दो को जबलपुर केंद्रीय जेल भेजने का आदेश दिया गया । जबलपुर जेल भेजे गए एक आरोपी जावेद की जबलपुर स्थित आईसीएमआर लैब से पॉजिटिव आई है ।