जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि न्यायालय श्रीमान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा भी आरोपी पीयूष पिता मोहन परमार निवासी मंडावर का जमानत आवेदन पत्र श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर के तर्कों से सहमत होते हुए दिनांक 9 अप्रैल 2020 को निरस्त किया गया। आरोपी को लाक डाउन में अवैध शराब के साथ थाना शुजालपुर मंडी की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
जमानत आवेदन निरस्त
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि न्यायालय श्रीमान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर ने भी लाक डाउन में अवैध शराब के साथ थाना शुजालपुर मंडी कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू उर्फ़ मनीष पिता बने सिंह यादव निवासी कृष्णा नगर शुजालपुर का जमानत आवेदन पत्र श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर के तर्कों से सहमत होते हुए दिनांक 9 अप्रैल 2020 को निरस्त किया गया ।
जमानत आवेदन निरस्त
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि न्यायालय श्रीमान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा भी लाक डाउन में फरियादी हेमंत जैन की दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपीगण मुफीद पिता रफीक खां व तौफीक पिता रफीक खां निवासी झीन कॉलोनी अकोदिया मंडी का जमानत आवेदन पत्र श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर के तर्कों से सहमत होकरनि किया गया।
जमानत आवेदन पत्र निरस्त