उज्जैन । शहर में पिछले 2 दिनों से कोरोना पॉजिटिव केक एक भी रिपोर्ट नहीं आने से शहर में शांति थी लेकिन शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। कंटेनमेंट एरिया कमरी मार्ग निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला में लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया था। जिले में अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से छह की मौत हो चुकी है, वहीं चार ठीक भी हुए हैं। इधर क्षीर सागर क्षेत्र भी प्रशासन ने आने जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है क्षेत्र में एक चिकित्सक परिवार को कोरांटाइन किया गया है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है, सूत्रों के मुताबिक आज बड़ी संख्या में अन्य रिपोर्ट भी आने की संभावना है।
कमरी मार्ग की महिला पॉजिटिव निकली