जब दवा नही मिलेगी तो बहुत लोग मरेंगे - संत उमाकान्त जी महाराज
अष्टमी के अवसर पर विख्यात संत उमाकान्त जी महाराज ने अपने जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन से दुनिया को सन्देश देते हुए आगाह किया कि कोरोना रोग बढ़ता ही जा रहा है । रोज- रोज बढ़ता जा रहा है,जब इसी तरह से बढ़ेगा तो जैसे अभी विदेशों में लोग थक गए है इलाज करते-करते वैसे ही यहां भी थक जाएंगे । कितनी दवा खिलाएंगे, कम्पनियां तो सब बन्द पड़ी है तो मजबूर होकर देशी दवाओं की तरफ आना ही पड़ेगा लेकिन वो भी नही मिल पाएगी क्योकि इतनी जानकारी वाले लोग कहा है और हर किसी को संजीवनी बूटी की जानकारी नही होती, तो ऐसी भयानक परिस्थिति में बहुत सारे लोग चले जायेंगे ।
सत्संगियों कोरोना से लोगो को बचाओ
महाराज जी ने भक्तो को आदेश देते हुए कहा कि ऐसे समय मे लोगो की जान बचाने का प्रयास प्रेमियों आपको करना है ।आप लोगो को समझाओ कि ये कोरोना छुआछूत का रोग है इसलिए सभी लोग नियम कानून से रहे संयम से रहे ।
और ये मनुष्य शरीर, जिस्मानी मस्जिद को मुर्दा मांस डालकर गन्दा ना करे । ऐसा कोई नशा ना करे जिससे बुद्धि पागल हो जाये और माँ बहन बेटी की पहचान खत्म हो जाये ।
जयगुरुदेव नाम से बचेगी जान
संत उमाकान्त जी महाराज ने बताया कि लोग अपने अपने तौर तरीके से ईश्वर, ख़ुदा की पूजा इबादत करे जिससे उनकी रक्षा हो । इतना ही नही महाराज जी ने देश विदेश के सभी धर्मावलंबियों से भी अपील करी की वे भी सुबह शाम ईश्वर, ख़ुदा, गॉड को याद करे और लोगो से करवाये
इतना ही नही महाराज जी ने बताया कि ये जयगुरुदेव नाम इस कलयुग का जगाया हुआ नाम है आप थोड़ी देर इस जयगुरुदेव नाम का भी जाप करे ।
ये वो नाम है जो मुसीबत में आपकी सहायता करेगा । आपकी रक्षा करेगा ।इसलिए आप इस नाम को भी जपते रहे क्योकि खराब समय की शुरुवात हो चुकी है ।