किराना की दुकानों से प्रतिदिन लगभग 2300 घरों में सामान की होम डिलेवरी हो रही, होम डिलेवरी में किसी प्रकार की समस्या आने पर हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करें

 


उज्जैन । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को आवश्यक खाद्य सामग्री की पूर्ति हेतु सड़कों पर व्यक्तियों को न निकलना पड़े, इसलिये खाद्य एवं औषधी प्रशासन द्वारा खाद्य व्यवसायियों के सहयोग से आवश्यक खाद्य पदार्थ की होम डिलेवरी की व्यवस्था की गई है। शहर के विभिन्न किराना दुकानों से प्रतिदिन लगभग 2300 घरों में होम डिलेवरी की जा रही है। इस दौरान होम डिलेवरी में किसी प्रकार की समस्या आने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के हेल्पलाइन नम्बर 7000352729, 7000534118, 9827380011, 9907306126 एवं 9425350481 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर की छोटी-बड़ी करीब 140 दुकानों को वार्डवार चिन्हित कर आम उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये पूर्व में सूची जारी की जा चुकी है। इससे उपभोक्ता अपने निकटतम किराना स्टोर से सम्पर्क कर ऑर्डर भेजकर होम डिलेवरी प्राप्त कर सकते हैं। अपने वार्ड की चिन्हित दुकान से सम्पर्क न होने पर नजदीक की अन्य दुकान से सम्पर्क किया जा सकता है। प्रतिदिन डीमार्ट द्वारा लगभग 400, बिग बाजार द्वारा 50, रिलायंस फ्रेश द्वारा 70, विशाल मेगामार्ट द्वारा 50, एमएम सुपर बाजार द्वारा 50, रॉयल सुपर मार्केट द्वारा 60 होम डिलेवरी की जा रही है। इस तरह प्रतिदिन लगभग 2300 होम डिलेवरी लोगों के घरों तक की जा रही है। उपभोक्ताओं को लॉकडाउन के दौरान थोड़ी कठिनाई हो सकती है। खाद्य एवं औषधी प्रशासन द्वारा इस कठिन समय में उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे आवश्यक सहयोग करें।


Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image