कोरोना" मतलब  अब पाप "करो-ना"- महाराज जी 


औतारी शक्तियों को भी कर्म का बदला चुकाना पड़ता है ।


 उज्जैन (मप्र) जीव और प्राणी कल्याण का ध्येय रखने वाले पूज्य सन्त उमाकान्त महाराज जी ने भक्तों को सन्देश देते हुए कहा कि ये कर्मो का देश है यहां कर्मो का लेन देन सभी को चुकाना पड़ता है ।
द्वापर में बहेलिये ने तीर चलाया शिकार पर, तो गलती से भगवान कृष्ण के पैरों में लग गया तो वो माफ़ी मांगने लगा अपनी गलती की, तो भगवान कृष्ण ने कहा पश्चाताप मत करो तुमने कोई गलती नही की त्रेता युग मे, मैं राम था और तुम बाली । और मैंने भी पेड़ की आड़ से तुम्हे तीर मारा था तो इस युग मे तुमने बदला ले लिया । 
तो कर्मों का बदला सभी को चुकाना पड़ता है लेकिन संतो में पावर होती है उनके पास उपाय होता है जिससे वो कर्मों को कटवाते है । इसलिए संतो का स्थान सबसे ऊंचा होता है ।


कर्मों से आये रोग जल्दी ठीक नहीं होते ।


महाराज जी ने सतसंग में बताया कि मौसम के बदलाव और बद परहेजी से जो रोग शरीर को होते है वो दवा से जल्दी ठीक हो जाते है लेकिन कर्मो का जो रोग होता है वो जल्दी ठीक नही होता ।
अब ये जो कोरोना रोग चला तो लोगों को समझ ही नही आ रहा की कोरोना रोग आखिर है क्या ? ना देखने मे आ रहा,ना उसकी कोई जानकारी है ना कोई दवा ।
तो आप जो मुख्य रूप से आध्यात्मिक लोग हो, आपको ये समझना चाहिए कि ये सब कर्मो का चक्कर है ।कर्मो की वजह से ये रोग पैदा हो रहे है ।


ख़राब कर्म का परिणाम "कोरोना" 


 


महाराज जी ने कोरोना के बारे में बताते हुए कहा कि लोगो के कर्म खराब हो गए। बेगुनाह, बेज़ुबान जीव को मारते समय, काटते समय, तड़पाते समय ये नही देखते है कि जो जीवात्मा मेरे अंदर है इनके अंदर भी वही है, और सज़ा भोगने के लिए मुर्गा, बकरा, गाय, भैस में बंद कर दी गई ।काटने में संकोच नही कर रहे , नही सोच रहे कि" जो गला काटे और का अपना रहा कटाये और साहब के दरबार मे बदला कहि ना जाये "
इसलिए जीवो पर रहम करो, दया करो तो कर्म खराब नही होंगे । बीमारियां नही लगेंगी और आप बच जाओगे ।



कोरोना का मतलब 


महाराज जी ने देश दुनिया को कोरोना का मतलब समझाते हुए कहा कि कोरोना का मतलब है अब करो- ना ।
क्या ना करो तो "पाप" मत करो, पाप से बचों । पाप क्या है, पूण्य क्या है समझो । जब तक समझोगे नही तब तक पाप से बचोगे के कैसे ? क्योकि आप कर्मो के बंधन में बांध दिए गए
हो। कि पूण्य करोगे तो स्वर्ग जाओगे , पाप करोगे तो नर्क जाओगे , सज़ा पाओगे तो 
जीव हत्या मत करो ।



सरकारी आदेशों का पूर्ण पालन करो ।


महाराज जी ने अपील की सभी लोगों से की सरकार के बनाए नियमों का सभी लोगों को पालन करना चाहिए । कायदे,क़ानून जो बनाये गए है उनका उल्लंघन मत करो । नियम,संयम से रहो जिससे व्यवस्था ठीक से चले ।


Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image