लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? ,"अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान दें. जिस राज्य में जो हालात होंगे, उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा

नई दिल्ली: देशभर में 4221 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. देश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हुई है. अब तक 117 लोगों की जान कोरोना के चलते गई है. 326 मरीज ठीक भी हुए हैं. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 354 केस सामने आए हैं. 


क्या लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? इस सवाल के जवाब पर अग्रवाल ने कहा, "अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान दें. जिस राज्य में जो हालात होंगे, उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा. लॉकडाउन पर कैबिनेट सचिव सभी राज्यों के संपर्क में हैं. अभी आधिकारिक तौर पर कोई चर्चा नहीं हुई है. लॉकडाउन पर जो भी फैसला होगा, सरकार बताएगी." 


अग्रवाल ने बताया, "देशभर में कोरोना मरीजों के लिए कोरोना सेंटर बनेंगे हाल ही में ICMR के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कोरोना संक्रमित एक मरीज अगर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं करता तो वह 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है."गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, "आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है. गृह मंत्री ने इस पूरे मामले में विस्तृत समीक्षा की है. उन्होंने कालाबाजारी को रोकने के लिए आवश्यक कदम के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं."


Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image