मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा निजी अस्पतालों को लेकर दिए गए निर्देशों का नही हो रहा है पालन

 


प्रेस क्लब देवास ने ध्यान आकर्षित कराते हुए ईमेल के माध्यम से सौपा ज्ञापन


देवास-वर्तमान समय में भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस कोविड-19 से जंग लड़ रहा है। संक्रमण से फ्रंटयोद्धा के रूप में लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ ,पुलिस विभाग, स्वास्थ कर्मियों सहित अधिकारी वर्ग अपनी महत्वपुर्ण भूमिका निभा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में जुड़े ऐसे कई निजी अस्पताल है जो इस जंग में अपनी मुख्य सेवाएं देने के बजाए अपने-अपने अस्पताल बंद करके बैठे है या फिर अस्पताल खुले होने बाद भी आये हुए मरीज को देख नहीं रहे है। मानव शरीर से जुडी ऐसी कई समान्य बीमारियां है जिसके लिए आज लोग अस्पताल अस्पताल भटक रहे है। प्रदेश मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहन ने भी विगत दिनों मंत्रालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में निर्देश दिए थे कि यदि कोई निजी चिकित्सालय न खुले, तो उसका लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कलेक्टर एक टीम बनाकर दि‍खवाएं कि निजी चिकित्सालय खुल रहे हैं कि नहीं। परन्तु देखने में आया है की मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन नहीं होता दिख रहा है। प्रेस क्लब देवास पत्रकारों के संगठन होने के साथ साथ आम जनता की समस्या को भी ध्यान में रखता आया है वर्तमान समय में लगातार निजी अस्पतालों की शिकायत व लापरवाही की सुचना मिल रही है ऐसे में जिलाधीश महोदय से निवेदन है की विषय को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन करे जो ये सुनिश्चित करे की माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन हो रहा है या नहीं व इंदौर जिले की तर्ज पर निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अस्पतालों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाये । प्रेस क्लब देवास द्वारा कोरोना वायरस को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ईमेल के माध्यम से उक्त ज्ञापन सौपा गया। उक्त जानकारी प्रेस क्लब पदाधिकारियों द्वारा दी गयी।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image