प्रयास ,,,,,,, नगर मे कोई भी भोजन के बगैर सोए नही
आज लायंस क्लब आगर की भोजन व्यवस्था का निरीक्षण आगर ITO श्री RN. Patel  साथ मे मिथलेश जी आयकर निक्षक व ज्ञानेन्द्र सिंह वरिष्ठ कर सहायक व अजय जैन मारुबल्ड्या दिनांक 1 अप्रैल से जारी भोजन व्यवस्था सुचारू बनी रहे इस हेतु लायंस क्लब सदस्य स्वयं भाव के साथ भोजन बना रहे हैं भोजन निर्माण समिति में सुधीर भाई जैन के नेतृत्व में लायन अविनाश मित्तल मनिश शर्मा अभय जैन मारसाहब व आशीष शर्मा अपनी सेवाएं सतत रूप से दे रहे है।

तो वही लायन अध्यक्ष एल एन शर्मा सरोज सर व सचिव रवी अग्रवाल के नेतृत्व मे प्रत्येक जरूरत मंद व्यक्ति को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है प्रयास यह हो रहा है की नगर मे कोई भी भोजन के बगैर सोए नही। कार्य विभाजन कर सतीश मीत्तल व व डाँ धनश्याम शर्मा अशोक राजपूत बने भोजन को व्यवस्थित पैक कर रहे है तो वितरन का कार्य विभीन्न क्षैत्र मे संस्कार अकैडॅमी की गाडीयो के माध्यम से डाँ पंकज अटल राजू जायसवाल सुरेश अग्रवाल संजय बंसल आदी अपनी जीम्मेदारी जनता के मध्य जा कर नीभा रहे है। सभी के भाव इस विपत्ति ग्रस्त समय से नगर को सकूशल बाहर निकालना है। रोज भोजन का मैन्यू भी बदल बदल कर बनाया जा रहा है। अभी 500 पैकेट भोजन वितरन हो रहा है। कोई और भी हो जहा हमारी व्यवस्था पहोच नही पा रही है वह सम्पर्क कर या हमे जानकारी मे लाने पर वहा भी भोजन पहोचाया जा सकेगा।

Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image