उज्जैन। अलखधाम मंदिर पर शनिवार सुबह कोरेना के चलते उपजे संकट को देखते हुए बेसहारा ओर कमजोर लोगों को पाँच किलो आटा, दो किलो शकर, दो किलो चावल, एक किलो पोहा, एक किलो तेल, एक नमक का पैकेट, एक साबुन एवं लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पिसा हुआ, एक किलो मिक्स आईटम आदि सामग्री गरीबों एवं सड़क पर बैठे गरीब लोगो को जगह-जगह पर बाटी गई। करीब 100 पैकेट दिए गए, आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। आगे से भोजन पैकेट मजदूरी करने वालों के संकट को देखते हुए आसपास की गरीबी बस्ती में बांटने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर महंत आत्मादास के साथ सेवक अमरदास, दिलीप उदासी, पत्रकार श्याम भारतीय, नरेंद्र सबदानी आदि उपस्थित थे।
श्री अलखधाम उदासीन आश्रम धार्मिक एंव परमार्थिक ट्रस्ट ने बांटी खाद्य सामग्री