श्री महावीर जन्मकल्याणक की पूर्व संध्या आयोजित होने वाला कार्यक्रम प्रति वर्ष होने वाला कार्यक्रम इस (साल) वर्ष अपने घर पर ही बनाएं :-मुनि प्रज्ञा सागर जी महाराज

 




 

 

 प्रति वर्ष अनुसार महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर होने वाला कार्यक्रम इस वर्ष अपने घर पर ही बनाए:- मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज 

 

 

श्री महावीर जन्मकल्याणक की पूर्व संध्या आयोजित है

 

 

 तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के परम आशीर्वाद से पूरे देश में महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें उज्जैन का भी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम श्री महावीर  तपोभूमि परिवार व ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष टावर पर किया जाता है, जिसमें पूर्व संध्या पर हजारों दीपक जलाकर महावीर जयंती के आगमन का स्वागत किया जाता है ,कई वर्षों से यह कार्यक्रम निरंतर जारी है, इस वर्ष ऐसा लग रहा था कि यह कार्यक्रम कैसे होगा लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर पूरे देश में इस कार्यक्रम को घोषित किया ,यह एक इत्तेफाक भी हो सकता है लेकिन यह हमारी महावीर जयंती की पूर्व संध्या को हर्षोल्लास से मनाने की सच्ची निष्ठा का परिणाम है, हम इस कार्यक्रम को बड़ी धूम-धाम से मनाते हुए अपने घर पर रहते हुए इस बार दीपक जलाएंगे और महावीर जयंती की पूर्व संध्या मुनि श्री प्रज्ञा सागर महाराज जी के आशीर्वाद से सफल बनाएंगे।

 

 

 

5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइट बन्द कर दीपक/ टॉर्च/मोबाइल/ मोमबत्ती की रोशनी के साथ घर के बाहर या बालकनी  में खड़े होना है , यह भावना मन मे रखें कि कोरोना की इस लड़ाई में हम अकेले नही है लेकिन "सोशल distancing कायम रखते हुवे ( एक जगह समूह बना कर इकठ्ठा नही होना है )

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील

 

यह कार्यक्रम संयोगवश श्री महावीर जन्मकल्याणक की पूर्व संध्या पर आयोजित है हम समस्त जैन बंधु इसी आयोजन को इसी समय इसी रूप में पूरे देश मे 6 अप्रैल को भी करें , सभी समाज प्रमुखों को इसकी सहमति बनाकर एकरूपता में अपील जारी करना चाहिए

 

मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज ने कर्नाटक के भोज से कहा है कि महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर होने वाला कार्यक्रम इस वर्ष अपने घर पर ही बनाएं और सभी लोग स्वस्थ रहें मस्त रहें

  वही मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज ने भोज में अपने प्रवचन में कहा कि मैं 15 दिन से सोच रहा था कि महावीर जयंती की पूर्व संध्या कैसे मनाई जाएगी आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा वह कार्य भी पूरा कर दिया उनको बहुत-बहुत अनुमोदना एवं आशीर्वाद कि उन्होंने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर हमारे कई वर्षों के प्रोग्राम को निरंतर दीप प्रज्वलन कर अपने अपने घर पर मनाने का एक अच्छा अवसर प्रदान किया

 

 भगवान महावीर की सभी लोग आरती याद करने और घर के बाहर खड़े होकर भगवान को साक्षी मानकर दीपक से आरती करें यही महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर आप लोगों के लिए एक अच्छी पहल और सीख है जिसका सभी को पालन करना है

-----------

घर घर में मनाए महावीर जयंती... -मुनि प्रज्ञासागर 

 

 जियो और जीने दो का देंगे इस अनूठे तरीके से संदेश ..मुनिश्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज ने बताई अनूठी विधि..

 

 उसी अनुसार मनायेगा इस बार घर घर में भगवान महावीर स्वामी जन्म जयंती...

घर घर में मनाए महावीर जयंती... -मुनि प्रज्ञासागर

 

जियो और जीने दो का देंगे इस अनूठे तरीके से संदेश ..

 

मुनिश्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज ने बताई अनूठी विधि..

 

उसी अनुसार मनायेगा इस बार घर घर में भगवान महावीर स्वामी जन्म जयंती...

 

 

उज्जैन।।सम्पूर्ण देश आज महामारी की मार से गम्भीर हालात से गुजर रहा है. .आज सभी को ज़िंदगी का सफर एक स्थान में रुक कर ही तय करना है.. हमारी एक पहल करोड़ो की ज़िंदगी बचा सकती है...इसलिए जैन मुनि प्रज्ञासागर जी मुनिराज ने सभी से  एक अपील की. .यदि हम घर में ही रहेंगे तो इस महामारी से बहुत हद तक बच सकेंगे...इसलिए कोई भी ऐसे आयोजन जहाँ सामूहिक रूप लोग एकत्र होते है...उसे निरस्त किया गया और आगे भी ऐसे आयोजनों को नही करना ही आज वक़्त की मांग है...तो ऐसे समय में संपूर्ण जैन समाज से मैं आव्हान करता हूँ की वो इस बार विश्व विजयी भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव जो संपूर्ण भारत देश ही नही अपितु विश्व में जो जैन जहाँ भी रहता है वह हर्सोल्लास के साथ मनाता है...

 

घर घर से हो पहल...

अतः मुनिश्री ने कहा इस बार हम सब अपने घर में ही समस्त परिवार के साथ मिलकर इस महोत्सव को मनाये...

घर घर मे महावीर का जन्म कल्याणक मना कर हम पूरे विश्व को एक बार फिर भगवान महावीर स्वामी के संदेश .." जियो और जीने दो" को सार्थक करें...

मुनिश्री ने बताई एक अनूठी विधि...जिससे हम घर में ही आयोजित करें महावीर जयंती महोत्सव...

मुनिश्री ने बताया..घर में एक चौकी में या टेबिल में भगवान महावीर स्वामी जी की तस्वीर को विराजमान करे एवं उसके चारों ओर रंगोली बनाये कलश स्थापित करे  एवं 5 या 13 दीपक जलाएं.. एवं फ़ोटो के समक्ष 13 बार महावीर अष्टक या महावीर चालीसा का पाठ करें.. एवं दीपावली की तरह अष्ट द्रव्य से पूजा करें।घर में ही लड्डू आदि बना कर आपस मे ही वितरित करें एवं शाम को उसी चौकी मे दीपक जला कर आरती करें एवं भक्तामर जी का पाठ करें...

फिर उन्ही दीपको को घर के बाहर रख कर दीपोत्सव मनाये...

साथ ही ये  घर मे मनाये इस उत्सव की तस्वीरों को मीडिया के माध्यम से मोबाईल में अपलोड करें और जैन धर्म को जयवंत करें..जिसके फ़ोटो वीडियो में कुछ अनोखा प्रयोग किया होगा तो उसे बाद में  समाज द्वारा सम्मानित किया जा सके...

इस तरह मुनिश्री अपनी प्रेरणा। से जन जन को जागृत कर रहे है कि वो हर समय घर में ही रहे और   जैन समाज के इस सबसे बड़े आयोजन को घर मे ही मना कर देश के हित में अपना सहयोग प्रदान करें।

 

 

संपूर्ण जानकारी देते हुए सह सचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया

 

फोटो अपलोड करने वालों को तपोभूमि ट्रस्ट करेगा पुरस्कृत

 

 उज्जैन में जो कि लोग महावीर जयंती को एक अनूठा प्रयोग कर फोटो को वीडियो आदि सोशल मीडिया पर अपलोड करेगा और उसमें कुछ विशेष होगा तो तपोभूमि ट्रस्ट उसको विशेष तौर पर सम्मानित करेगा

 तपोभूमि ट्रस्ट के अशोक जैन चायवाला वह अध्यक्ष कमल मोदी सचिव दिनेश जैन सुपर फार्मा उपाध्यक्ष विमल जैन पाटनी कोषाध्यक्ष इंदर मल जैन सहकोषाध्यक्ष अतुल सोगानी आदि ने निवेदन किया कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेने

 

 



Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image