उज्जैन में एक और पॉजिटिव मरीज मिला, अब तक 26, छह की मौत
उज्जैन में मंगलवार को कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। गांधीनगर निवासी इस व्यक्ति में सर्दी- खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी। स्वास्थ्य अमले ने सर्वे के दौरान सैंपल लिए थे। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज के परिवार में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं है। उज्जैन जिले में अब तक 26 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से छह लोगों की मौत हुई है। तीन दिनों में दस नए केस आए हैं, वहीं चार मरीज ठीक भी हुए हैं।
उज्जैन में,,,,,, अब तक 26