विदेशी लोगों को व्यापार के लिए भारत बुलाना,देश के लिए,देश की जनता और कर्णधारों के लिए अच्छा नही-महाराज जी 


उज्जैन(मप्र)



चीन से मोह भंग अब भारत को बना रहे व्यापारिक टारगेट


भारत को आध्यात्मवाद के द्वारा विश्वगुरु बनाने का संकल्प रखने वाले उज्जैन के संत बाबा उमाकान्त जी महाराज ने देश के वर्तमान हालातों पर देश की जनता और कर्णधारों को सन्देश देते हुए कहा कि एक देश का दूसरे देश से व्यापारिक समझौता होता है ।कि हम अपना सामान आपके यहाँ बेचेंगे और आपका सामान खरीदेंगे ।हम आपके यहाँ कल कारखाने लगाएंगे, आप हमारे यहाँ लगा सकते हो, तो ऐसे में किसी-किसी मे सरकार का हिस्सा होता है तो किसी-किसी मे केवल व्यापारियों का इसी तरह से हज़ारों व्यापारियों के कल कारख़ाने और धंधे चाइना में चलते है ।लेकिन अब चाइना की आंतरिक हालात ख़राब हो रही 
है।बाहर से अपनी ऐंठ में हीरो बनने के चक्कर मे भले ही कुछ ना बताता हो । पर वहां की हालत ख़राब हो रही है । ट्रम्प जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति जो शक्तिशाली देश के मालिक बताए जाते है । वो भी कहने लगे कि कोरोना को चीन ने छिपाया । कोरोना में मरे लोगों को छिपाया, मरे ज्यादा पर दिखाया कम, तो ऐसा कोई नहीं कहता बिना आधार के। तो ऐसा ही और देश भी कहने लगे। तो ऐसा कहते है,की जब आदमी जब बौखलाहट में होता है,तो गलती पर गलती करता चला जाता है, मानवता,इंसानियत को भी भूलता चला जाता है। तो कुछ घटनाएं ऐसे दूसरे देशों के लिए भी चाइना की तरफ से हो गई है तो लोगों का चाइना की तरफ से होने लगा मोह भंग। तो वहां से हटकर अब भारत को टारगेट बना रहे है । व्यापार के लिए भारत सरकार से सम्पर्क कर रहे है।



विदेशी व्यापारियों का भारत आना ख़तरे की घंटी।


महाराज जी ने लोगों को आगाह करते हुए बताया कि विदेशी व्यापारियों का भारत आना, भारत के लिए ख़तरे की घंटी बजना है।
महाराज जी ने इतिहास याद दिलाते हुए बताया की जब अंग्रेज भारत आये थे तो राज करने नहीं बल्कि व्यापार करने आये थे, पर उनको यहाँ की जलवायु सूट कर गई,लोग अच्छे लगे, यहां उनको कच्चा माल मिलने की संभावना ज्यादा लग गई। तो सबसे पहले उन्होंने पहले यहां व्यापार स्थापित किया। लोगों का खानपान, चालचलन बदला । फिर आप समझो जनता को, बड़े-बड़े राजाओं को अपने हाथ मे लिया और हुकूमत करने लगे । तो जब जनता दुःखी हुई तो आवाज़ लगाई किस्से उस मालिक और परमपिता परमेश्वर से लगाया तो देखों भगतसिंह,  चंद्र शेखर आज़ाद, महात्मा गांधी आगे बढ़े लेकिन कुर्बानी देनी पड़ी। कैसे-कैसे ये देश आजाद हुआ  अब इस समय जो कुर्सियों पर बैठे है उन्हें क्या पता हैं कि कितना ख़ून बहाया है ।



देश की सुरक्षा ख़तरे में



महाराज जी ने देश को चलाने वालों से ये अपील करी की इस समय जो ऊंची कुर्सी पर बैठें है । आप सब को विचार करना चाहिए, बड़े-बड़े राजनेता ही नही बड़े-बड़े अधिकारी और जो बड़े लोग है जो देश के शुभ चिंतक है। सबको विचार करना चाहिए । 
विदेशी लोग जो यहां कल कारखाने लगाने के लिए आना चाहते है। इनके प्रस्ताव को खारिज़ कर देना चाहिए ।अगर इन्होंने यहां कारखाने लगा दिए तो आप ये समझ लो कि देश की सुरक्षा ख़तरे में पड़ जाएगी। फिर आप किसी को रोक नही सकते आने-जाने के लिए, किसी ना किसी बहाने से आ जाएंगे । किस देश के लोग है,कहा से आएंगे, कैसे आएंगे? और अगर इन्होंने बड़े-बड़े अधिकारियों को लालच दे दिया, ख़रीद लिया। तो देश फिर परतंत्र हो जाएगा । तो हम तो यही प्रार्थना करेंगे की विदेशी लोगों को यहां व्यापार के लिए, कल कारखानों के लिए बुलाना देश के लिए, देश की जनता के लिए, देश के कर्णधारों के लिए अच्छा नहीं होगा ।


जयगुरुदेव 


Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image