विश्व की आबादी कम हो जाएगी



उज्जैन ( मप्र)



इंसान को ईश्वरवादी,ख़ुदा परस्त बनने की शिक्षा देने वाले विश्वविख्यात सन्त उमाकान्त महाराज जी सन्देश देते हुए कहा कि आगे का समय हमको कोई बहुत अच्छा है,दिखाई नही पड़ रहा । 
ख़राब समय दिखाई पड़ रहा है । आप ये समझों की जन-धन की हानि बहुत दिखाई पड़ रही है ।
बड़े-बड़े ये जो देश है ये एक दम से बिल्कुल ख़तम होंने की कगार पर दिखाई पड़ रहे हैं ।  भारत देश का ये जो बॉर्डर है जहां पर उससे बहुत दूर दिखाई पड़ रहा है कुल मिलाकर समझों की पूरे विश्व की आबादी कम होगी ।आप ये समझो कि ख़राब समय आएगा पर भारत का नुकसान उतना नहीं होगा अब भी दूसरे देशों की अपेक्षा कम हो रहा है । कोरोना रोग तो फैल रहा है लेकिन मृत्यु संख्या खम है । दूसरे देशों में रोग की अपेक्षा मृत्यु संख्यां ज्याद हैं ।


गऊ माता की जान बचाना ज़रूरी


महाराज जी ने बताया भारत के ऊपर दया है सन्त महात्माओं की दया है लेकिन जब बातों को पकड़े । आप ये समझो जब मौजूदा सन्तों की बात नही मानोगे तो किताबों में जो सन्त आये लिखकर गए चाहे वो मज़हबी किताबें रही हो चाहे वह हिन्दू धर्म के ग्रंथ रहे हो, उनको पढ़ो, उनको समझो,उन्ही बातों को मान लो। सब लोगों ने कहा है कि शाकाहारी रहो, सब लोगों ने कहा नशामुक्त रहो, सब लोगों ने कहा कि जीवों पर दया करों ।
आप ये समझो जिसको माता कहा गया उस गऊ माता की रक्षा करो, उनकी सेवा करो।आप ये समझों गऊ की आगे बहुत जरूरत पड़ेगी । गौ मूत्र, गऊ का गोबर, गऊ का रहना, आप ये समझों लोगों के लिए गऊ को रखना बहुत फायदेमंद होगा । अब ये मान लो गाय काटी जाएगी, इनको को काट के खा जाओगे तो कैसे उसकी आपूर्ति कर पाओगे । इस लिए गौ माता की रक्षा बेहद ज़रूरी है ।


जयगुरुदेव 


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
तुमको देखा तो धुल गई आंखें, हो गया शाही स्नान मेरा,,,,, राहत इंदौरी,जो सिर्फ नाम के राहत नहीं  
Image