वृद्धजन एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग घबराए नहीं चिकित्सा सहायता के लिए 104 पर कॉल करें

 


 उज्जैन  .कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने उज्जैन शहर एवं उज्जैन जिले के वृद्धजन एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित नागरिकों से अपील की है कि वे कर्फ्यू एवं लॉक डाउन के दौरान घबराए नहीं. चिकित्सा सहायता के लिए 104 पर कॉल करें उनकी सहायता अनिवार्य रूप से की जाएगी.


      कलेक्टर ने कहा कि जिले में कई ऐसे वृद्धजन  तथा नागरिक हैं जो  गम्भीर  बीमारी  जैसे  डायबिटीज , ब्लड प्रेशर  अस्थमा आदि से  ग्रसित  है ।ऐसे मरीजों को  सर्दी, खांसी , बुखार , सांस लेने में तकलीफ हो तो ऐसे मरीजों को कर्फ्यू  तथा लॉक  डाउन के दौरान घबराने की आवश्यकता नहीं है ।किसी तरह की समस्या आने पर 104 पर कॉल करें उनकी सहायता की जाएगी।