उज्जैन। आज शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अभी तक 3930 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं इनमें से 3735 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है अर्थात 195 सैंपल अभी भी जांच के लिए पेंडिंग है यह पेंडेंसी प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अभी तक 3045 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, 201 पॉजिटिव के साथ मरने वाला का मरने वालों का स्कोर अब 43 हो गया है, खुदीराम बोस मार्ग निवासी कुरेशी परिवार का 50 वर्षीय सदस्य आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ चुका है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बजरंग नगर में जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव आया था वह सारे शहर में पानी की कैन सप्लाई कर रहा है, इसलिए अब पानी के डब्बे के सहारे भी आपके घर कोरोना आ सकता है।
सांसद की चर्चा के बाद पहुँचा केंद्रीय जांच दल, अत्याधुनिक ऑक्सीजन एम्बुलेंस के लिए सीएम को लिखा पत्र
उज्जैन 7 मई ।कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए सांसद श्री अनिल फिरोजिया की पहल पर केंद्रीय जांच दल उज्जैन पहुँचा गया है साथ ही सांसद ने अत्याधुनिक एम्बुलेंस के लिए सीएम को पत्र लिखा है।
सांसद अनिल फिरोजिया के प्रवक्ता श्री प्रकाश जैन ने बताया कि सांसद अनिल फिरोजिया ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा हैं कि केंद्र से आए चिकित्सको के दल को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज सहित माधवनगर ट्रामा सेंटर पीटीएस की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करवाए।
- सांसद की मांग पर पहुँचा दल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को 1 मई को पत्र लिखकर केंद्र से अनुरोध किया था कि उज्जैन में कोरोना से हो रही मोतो का आंकड़ा देश मे सर्वाधिक है। इसलिए यहां पर एक केंद्रीय जांच दल भेजा जाय। उनकी इस मांग पर गुरूवात को केंद्रीय जांच दल उज्जैन पंहुचा है।
एम्बुलेंस तत्काल भेजे
सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उज्जैन में महज एक ही एम्बुलेंस है जो व्यवस्थाओ के अनुरूप है। इस वक्त कोरोना से लड़ने के लिये जरूरी साधनों में सबसे ज्यादा जरूरी एम्बुलेंस है। इस लिए यहाँ तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाय।