अमलतास अस्पताल से आज दो और कोरोना पाज़िटिव मरीजों की छुट्टी।

 


देवास।तीन दिन से नये कोरोना पाज़िटिव मरीज आने की खबरों के बीच आज फिर अमलतास से एक सुखद समाचार आया जबकि यहां भर्ती दो कोरोना पाज़िटिव मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।
आज सुतार बाखल निवासी 40 वर्षीय संजय और रघुनाथपुरा निवासी 35 वर्षीय संथ्या को  तीसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
इस अवसर पर अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सक्सेना और सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वइ तथा अमलतास अस्पताल के डॉ जगत रावत और अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने  ताली बजाकर उनका स्वागत करते हुए अस्पताल से बिदा किया।
दोनों ही मरीजों ने अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मीयों सहित सभी का अच्छे इलाज, उचित देखभाल और खाने पीने सहित साफ़ सफाई की उत्तम व्यवस्थाओ के लिए सभी के प्रति  आभार व्यक्त किया।
दो दिन पूर्व ही कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे एवं सीईओ शीतल पाटले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उल्लेख किया गया था कि अमलतास अस्पताल में कोरोना वार्ड प्रभारी चेस्ट फिजीशियन है।   इन्हीं कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ अश्विन सोनगरा और उनकी टीम की मेहनत के कारण शीध्र ही दो मरीज़ भी डिस्चार्ज किये जायेंगे जिनकी आज़ दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और तीसरी रिपोर्ट के लिए सेम्पल भेजा जा रहा है।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
तुमको देखा तो धुल गई आंखें, हो गया शाही स्नान मेरा,,,,, राहत इंदौरी,जो सिर्फ नाम के राहत नहीं  
Image