- उज्जैन। एक और कोरोना पॉजिटिव महिला की कल देर रात आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई महिला को 2 दिन पहले ही भर्ती किया गया था इसके पूर्व इलाज के लिए महिला को जेके अस्पताल माधव नगर अस्पताल और सीएचएल अस्पताल मैं भी भर्ती किया गया था, महिला कमरी मार्ग स्थित दिसावल परिवार से है, महिला की मौत के बाद कमरी मार्ग क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, क्योंकि क्षेत्र में अधिकांश व्यापारी नीचे दुकान ऊपर मकान वाले ही है । कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या उज्जैन मैं 25 हो गई है। कैसे करें प्रशासन पर विश्वासआश्चर्य इस बात का भी है कि आज सुबह भी जिला प्रशासन ने पत्रकारों की मांग पर न्यूज़ बुलेटिन जारी किया लेकिन मृतकों की संख्या में इस महिला को नहीं जोड़ा गया जबकि यह कोरोना पॉजिटिव आई थी, और रात को ही इसकी मौत हो गई थी,इससे ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन कुछ तो छुपा रहा है। इसके अतिरिक्त भी कुछ मौतें हुई है जिसके कारण शहरवासी सकते में है।
बिग ब्रेकिंग,,,,, महिला की मौत से कमरी मार्ग हड़कंप मचा, कोरोना पॉजिटिव थी 2 दिन पहले आरडी गार्डी में भर्ती किया था