बिग ब्रेकिंग,,,, उज्जैन के मरीजों का इलाज अब अरविंदो में भी होगा, कोरोना जांच की अब कोई रिपोर्ट पेंडिंग नहीं

कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट अब 36 घंटे में मिला करेगी, आज की स्थिति में कोई भी रिपोर्ट पेंडिंग नहीं
 
उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल  की लेबोरेटरी में जब से कोरोनावायरस की जांच  प्रारंभ  हुई  है तब से लगातार   जांच रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। आज की स्थिति में उज्जैन जिले में  जितने भी    सैम्पल्स  लिए  गए सभी जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है ।कोई भी रिपोर्ट  पेंडिंग नहीं है ।
    कलेक्टर श्रीआशीष  सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब आगे से जो भी सैंपल लिए  जाएंगे उनकी जांच रिपोर्ट  36 घंटे की समयावधि  में प्राप्त हो  जाया करेगी ।उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट जल्दी प्राप्त होने पर  कोरोना  पॉजिटिव व्यक्तियों का उपचार  एवं उनके  संपर्क की पहचान  व  परिजनों को  क्वारन्टीन  में रखने व क्षेत्र को कंटेंटमेंट बनाने आदि के  कार्य में भी गति आएगी। कलेक्टर ने कहा है कि इससे जहां एक और कोरोना से लड़ाई में सुविधा होगी वही वायरस के संक्रमण को अन्य स्थानों में फैलने से रोका जा सकेगा।                                     *अरविंदो हॉस्पिटल में उज्जैन के कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों के लिए सौ  बेड आरक्षित किए गए*
 
कलेक्टर एवं  जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया है कि कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों के उपचार में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी । उन्हें  अच्छे से  अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाएगा ।कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देश अनुसार अब आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के साथ-साथ अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में भी उज्जैन के  कोरोना  संक्रमित मरीजों के लिए   सौ  बेड आरक्षित कर लिए गए हैं तथा यहां पर मरीजों को भेजना प्रारंभ  भी  कर दिया गया है ।कलेक्टर ने इसी के साथ बताया कि माधव नगर हॉस्पिटल को भी कोविड-19 उपचार केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है यहां पर भी कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों का उपचार किया जाएगा।                              *5 आरडी गार्डी एवं 3 पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौटे*
 
 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का ठीक होकर घर लौटना निरंतर जारी है। आज पांच आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से एवं तीन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से  इस तरह कुल 8 व्यक्ति कोरोनावायरस से  मुक्त होकर घर लौटे हैं। उपचार  के बाद इनकी 14 दिन के बाद दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई  और  उसके बाद 24 घंटे बाद कार्रवाई गई  रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से  इन्हें  घर भेजा गया। यह लोग घर पर 14 दिन के लिए होम  क्वारन्टीन में रहेंगे ।आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वस्थ होकर  घर  जा  रहे  व्यक्तियों का अस्पताल  के  डॉक्टर्स एवम  स्टाफ ने ताली बजाकर स्वागत किया गया। उन्हें आरआरटी  के सदस्यों  द्वारा  घर  तक   ले जाकर छोड़ा गया । जो लोग स्वस्थ   हुए  उनमें हैं आर डी गार्डी  मेडिकल कॉलेज से श्री नंद कुमार महाडिक, सुश्री सरिता देवी ,देवकी , हंसराज एवं भारत सिंह शामिल हैं ।इसी तरह पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से सर्व श्री रोहित यादव ,  श्री  जुल्कार  एवं सुश्री रुमना स्वस्थ होकर घर लोटी  है  । स्वस्थ होकर घर लोटे  सभी मरीजों ने एक स्वर में आरडी गार्डी एवं पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्थाओं की सराहना की है तथा कहा है कि उनके स्वस्थ होने में दोनों ही संस्थाओं में दी जा रही सुविधा ( जिनमें भोजन, नाश्ता ,पोष्टिक आहार , जूस आदि शामिल है ) व डॉक्टरों एवं नर्स  द्वारा  की  गई  सेवा  एवम  उपचार का बड़ा योगदान  है ।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image