हौसले बुलंद,,,,,आरडी गार्डी पहुंचकर युवक बोला कोरोना मेरा क्या बिगाड़ लेगा

उज्जैन। एक तरफ जहां कोरोना के नाम से ही दहशत फैल जाती है वहीं दूसरी ओर एक शख्स ऐसा भी है जिसे कोरोना डरा नहीं पाया, मालीपुरा निवासी संघ के कार्यकर्ता देवेंद्र परमार को कल देर रात आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं, भर्ती होने के बावजूद , आज सुबह उन्होंने नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले और उनकी फर्म का ईपीएफ का काम देखने वाले अपने मित्र को फोन करके कहा  कि कोरोना बिगाड़ लेगा, लोग भले ही इससे डरे पर मैं इससे डरने वाला नहीं, इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्दी इस जंग को जीतकर मैं वापस आ रहा हूं, बिजनेस के काम ,आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड से संचालित करने वाले देवेंद्र परमार निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए मिसाल हैं जो कोरोना और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के नाम से घबरा रहे हैं।


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image