जानिए क्यों हड़कंप मचा फवारा चौक की होलसेल मंडी में, नए केस नयापुरा की जगदीश गली, और बजरंग नगर में, महाडिक के घर में 2 नए मरीज

उज्जैन। लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर में एक बार फिर हड़कंप मच गया है, कोरोना वायरस शहर की पॉश कॉलोनियों में भी अपने पांव पसार रहा है, बड़नगर और तराना भी पॉजिटिव मरीजों के नए ठिकाने हैं, फवारा चौक के एक चाय व्यापारी पूनम चाय की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होलसेल मंडी में हड़कंप मच गया है, इसके अलावा आज जो रिपोर्ट आई है उनमें डॉक्टर महाडिक के परिवार के दो सदस्य भी शामिल है, यह वही अपराधी है जिसने अस्पताल की नर्सों से लेकर अपने परिवार के सदस्यों को कोरोना का रोग सारे कायदे कानूनों की होली जलाकर बांटा है ।इस पर प्रशासन की विशेष कृपा भी किसी से छुपी हुई नहीं है, हमने पहले भी लिखा है कि शहर में एक युवक को आटा खरीदना महंगा पड़ गया पुलिस ने उसे स्थाई जेल भेजा था, लेकिन शहर में कोरोना  रोग फैलाने वालों का प्रशासन हमदर्द बना हुआ है। फव्वारा चौक में चाय पत्ती की दुकान संचालित करने वाले थोक व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद व्यापारी के परिजन उज्जैन उत्तर के विधायक से लगातार यह गुहार लगा रहे हैं कि व्यापारी का इलाज आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज की बजाय इंदौर के अरविंदो अस्पताल में करवाया जाए। सूत्र बताते हैं कि उक्त व्यापारी नयापुरा की जगदीश गली में निवास करते है जिसके परिवार में कुल 24 सदस्य हैं। व्यापारी के भाई ने दैनिक मालव क्रांति से बातचीत करते हुए बताएं कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को लेकर घर में सभी सदस्य बेहद डरे हुए हैं, जिंदा आदमी जाने के बाद उसकी लाश ही घर आने को लेकर परिवार के सदस्य नहीं चाहते हैं कि इलाज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में हो, परिवार को होम कॉरांटाइन कर दिया गया है लेकिन सूत्रों के अनुसार परिवार के कुछ और सदस्य भी सर्दी खांसी से पीड़ित है।ु,आजबह जारी की गई कोरोना  बुलेटिन में महाडिक परिवार के 2 सदस्यों 50 वर्षीय महिला ओर 22 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी सामने आई है। हमारे स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते हैं कि कोरोना बुलेटिन में भले ही 11 लोगों के पॉजिटिव होने की बात शासन द्वारा कहीं जा रही है, परन्तु आज पॉजिटिव आने वालों की संख्या शाम तक बढ़ सकती है सूत्रों के अनुसार बुलेटिन जारी करने के बाद कुछ और रिपोर्ट आई है उनमें से भी कुछ पॉजिटिव है इन सूत्रों का यह भी कहना है कि पॉजिटिव आई रिपोर्ट में बेगमबाग, के डी गेट, नागौरी मोहल्ला, बजरंग नगर, लक्ष्मी नगर के साथ ही बड़नगर के भी लगभग 3 लोगों की रिपोर्ट शामिल है।


 बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल व छोटे बेटे की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव।


उज्जैन के विवादास्पद आरडी गार्ड़ी मेडिकल सेंटर ने दोनो को बताया था सम्भावित पाजिटिव। 


विधायक मुरली मोरवाल ने छोटे बेटे सहित तत्काल इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल मे भर्ती हो कर दो दिन आइसोलेशन मे रखा।,आज सुबह आई रिपोर्ट अच्छी खबर लेकर आई दोनो ही रिपोर्ट नेगेटिव आई।



कलेक्टर के बाद अब अस्पताल की सर्जरी उज्जैन।उज्जैन में लगातार बिगड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसका कारण कोरोना संक्रमण पर रोक न लग पाना है।


आज सुबह नीमच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमएल मालवीय को उज्जैन में सीएमएचओ बनाकर उन्हें तत्काल अपना पदभार संभालने के आदेश शासन ने दिए हैं वहीं उज्जैन में सिविल सर्जन के पद पर पदस्थ रहे डॉ राजू निदारिया  को भी सिविल सर्जन उज्जैन बनाया है। वह भी शाजापुर में निश्चित ना विशेषज्ञ है उनको भी तत्काल प्रभाव से अपना पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिये हैं।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image