उज्जैन। आज का हेल्थ बुलेटिन चौंका देने वाला रहा, हालांकि सिर्फ 6 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है लेकिन इनमें से तीन की रिपोर्ट चौका देने वाली है, इन तीन में से एक कलेक्टर कार्यालय में नाजिर शाखा में पदस्थ हैं इस की 1 3 साल की बेटी भी चपेट में आ गई है, इसी शाखा मैं पदस्थ धर्मेंद्र जोशी की कोरोना से मौत हो चुकी है, सूत्रों के मुताबिक उसी जगह काम करने वाले को कोरोना हो गया है इस बार उसकी बेटी भी संक्रमित हुई है, उक्त कर्मचारी माधव नगर अस्पताल के समीप ही रहता था, इस तरह कोरोना अब माधव नगर अस्पताल तक पहुंच गया है ।इसके अलावा गोला मंडी क्षेत्र में रहने वाले एक कंपाउंडर को भी कोरोना पॉजिटिव निकला है यह कंपाउंडर नमक मंडी मैं क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर के अलावा क्षेत्र मैं भी लोगों के घरों में जाकर इंजेक्शन लगाने और सलाइन लगाने का काम करता था, इसके अलावा पुलिस विभाग का 32 वी बटालियन का आरक्षक भी पॉजिटिव निकला है,अब तक 13 पुलिस कर्मी पॉजिटिव हो चुके है।
कलेक्ट्रेट की नाजिर शाखा में फिर पहुंचा कोरोना, गोला मंडी में रहने वाला कंपाउंडर भी आया चपेट में,आरक्षक भी संक्रमित