कोरोना के नए ठिकाने,,, नानाखेड़ा, नागेश्वर धाम, अवंतीपुरा, मालीपुरा, सांदीपनि नगर और दूध तलाई

उज्जैन। आज प्राप्त 197 रिपोर्ट में से कोरोनावायरस पॉजिटिव संक्रमित 16 लोगों की रिपोर्ट आई है इसमें से 5 ऐसे मरीज है जिनकी दोबारा रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है इनमें से  गीता कॉलोनी निवासी, आंग्रे के बाडे निवासी,  दो मरीज ब्राह्मण गली और खुदीराम बोस मार्ग पुरुष शामिल है। इन पांच के अतिरिक्त जिन 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से एक तराना का जबकि चार पूर्व से ही कंटेनमेंट एरिया के हैं, 6 रिपोर्ट शहर के नए एरिया से आई है इसमें कृष्णा पार्क मालविका धाम नानाखेड़ा वार्ड क्रमांक 48 में रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला, नागेश्वर धाम सेंट पॉल स्कूल के पास रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग, अवंतीपुरा में रहने वाला 21 वर्षीय एक युवक मालीपुरा का 65 वर्षीय पुरुष सांदीपनि नगर का एक पुरुष और दूध तलाई क्षेत्र में रहने वाली एक महिला शामिल है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, नागेश्वर धाम निवासी महिला, और तराना निवासी 48 वर्षीय महिल रिपोर्ट आने तक सी एच एल अस्पताल में भर्ती थी, जबकि ब्राह्मण गली निवासी 15 वर्षीय बालक सैफी मोहल्ले निवासी एक पुरुष ब्राह्मण गली निवासी ही एक के साथ-साथ कृष्णा पार्क नानाखेड़ा निवासी महिला भी होम कोरंटाइन थी। नए क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिलने से सारे शहर में सनसनी फैल गई है अभी तक नानाखेड़ा मालीपुरा दूध तलाई सेंट पॉल स्कूल मार्ग सांदीपनि नगर और अवंतीपुरा में कोरोनावायरस के लक्षण वाला कोई भी मरीज नहीं था पूरी तरह प्रमाणिक खबर


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
दक्षिण मुखी महाकालेश्वर तंत्र क्रिया का भी केंद्र ,विश्व में महाकाल इकलौता मंदिर जहां प्रमुख 42 देवताओं के मन्दिर विराजमान
Image