पटेल नगर में हड़कंप मचा,,, बैंक अधिकारी को भी कोरोना हुआ,,,, फिर एक मौत

उज्जैन। शाम को जारी होने वाला हेल्थ बुलिटिन अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंकपात मार्ग स्थित पटेल गली में हड़कंप मच गया है, गली नंबर 1 में रहने वाले सोलंकी परिवार के एक सदस्य को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गली को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है उक्त परिवार का नमकीन का व्यापार अंकपात मार्ग पर ही संचालित होता है, स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ क्षेत्र में पहुंची और वहां से लगभग 45 वर्षीय दिव्यांग पॉजिटिव को अपने साथ ले गई। इसके अलावा इलाहाबाद बैंक में जबलपुर में कार्यरत एक महिला बैंक अधिकारी को भी कोरोना की पुष्टि होने के बाद आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, नागेश्वर धाम में रहने वाली इस महिला अधिकारी की मां की मृत्यु भी कोरोना से कुछ दिन पहले हो गई थी, संभवत मां से ही बेटी को भी कोरोना हुआ है।
 स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार नयापुरा जैन कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव जियान मुस्तफ़ा की आज सुबह उपचार के दौरान आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज मे मौत हो गई। जिससे उज्जैन में कोरोना संक्रमित होकर होने वाली मौत का आंकड़ा 46 पर पहुंच चुका है।


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image