उज्जैन। उज्जैन में कोरोना का कहर आफत बनकर टूट रहा है, लंबे लाकडॉउन के बावजूद शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है जिससे शहर में दहशत का वातावरण कायोमा हे, आज प्राप्त रिपोर्ट में छह नए पॉजिटिव मरीज आए सामने आए जबकि तीन की मौत हो गई, मौत के बढ़ते आंकड़े से शहर में डर का माहौल है।आज 244 रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसके साथ ही 50नए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, अभी भी 241कीजांच रिपोर्ट आना बाकी है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 1 मई को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :-
लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है: आजतक लिये गये सेम्पल की संख्या 3078 है,आज2837 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें आज तक नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 2320है। आज दिनांक तक रिजेक्ट सेम्पल की संख्या 337 तथा आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या147 है। आज दिनांक तक इन्दौर से लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या 01 है। संभाग के रतलाम जिले में 3 पॉजिटिव रिपोर्ट आई थीं अभी तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उज्जैन , नागदा , बड़नगर में और महिदपुर में 143इंदौर में एक एवं रतलाम में तीन कुल पॉजिटिव147 हो गए हैं आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 27है। आज दिनांक तक कुल होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्य 6712आज दिनांक तक स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये पॉजीटिव मरीज की संख्या 04 है। आज जिन कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें एक 15 साल की युवती भी है जो मालवा स्टील की गली फवारा चौक में रहती है, इसके अलावा बहादुरगंज की एक महिला और तीन अन्य पॉजिटिव आए हैं, एक रिपोर्ट बड़नगर की है, जिन तीन की मौत हुई है उसमें से एक महिला कमरी मार्ग एक पुरुष बहादुरगंज का और एक महिला के फाटक की है।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दैनिक मालव क्रांति द्वारा जारी समाचार पूरी तरह प्रमाणिक होता है, इसे आप अन्य ग्रुपों में भी शेयर कर सकते हैं।
फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट,6 पॉजिटिव, तीन की मौत, 50 नए सैंपल, 241 की रिपोर्ट आना शेष