ऋचा जोशी ,,,,,, कोरोना को हराकर घर लौटी बोली ,,,,,पति के जाने का गम कभी दूर नहीं हो सकता

 


ऋचा  जोशी स्वस्थ होकर घर आई 


 उज्जैन। कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड 2 श्री धर्मेंद्र जोशी की विगत दिनों कोरोनावायरस  संक्रमण से  मृत्यु  हो गई थी ।
       उनके परिवार पर इस  आसामयिक मृत्य से  बर्दाश्त  न  हो सकने  वाला आघात  हुआ ।  साथ ही दुर्भाग्य से  स्वर्गीय श्री  धर्मेंद्र जोशी की 47 वर्षीय  पत्नी  ऋचा जोशी भी  कोरोनावायरस  से  संक्रमित हो  गई । 


    जिला प्रशासन द्वारा स्वर्गीय  धर्मेंद्र जोशी को कोरोना योद्धा योजना में शामिल करते हुए उनकी पत्नी को नियमानुसार  50  लाख  की  बीमा राशि    स्वीकृत की गई  ।
       किंतु इस सबके बीच  श्रीमती  ऋचा  जोशी इंदौर में कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ रही थी । पति के अचानक चले जाने से दुखी  ऋचा  जोशी बीमारी  से  संघर्ष में  फंस गई   ।उन्होंने    दुख  का  पहाड़  उठाते  हुए  भी हिम्मत नहीं हारी और  कोरोना  से लड़ाई लड़ते हुए  उस पर  विजय प्राप्त की ।  श्रीमती   ऋचा जोशी आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर मोती बाग के अपने घर लौट  आई  हैं ।  उन्होंने कहा कि उनके उपचार में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती गई  ।सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई । वे कहती हैं कि पति के जाने का गम तो कभी दूर हो नहीं सकता । किंतु   जिला  प्रशासन द्वारा कठिन  समय  में   हाथ बढ़ाकर की गई सहायता  पर    शाशन  का उपकार मानती है ।
         श्रीमती   ऋचा जोशी को होम  क्वारन्टीन टीम  घर लेकर पहुंची तो संपूर्ण मोहल्ले में उनका ताली बजाकर अभिवादन किया गया ।डॉ रोनक एलजी ने बताया कि  श्रीमती  ऋचा जोशी को आगामी 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखने इन्हें के लिए कहा गया है ।