सेवाधाम ने 95 हजार भोजन के पैकेट बाट कर दिया मानवता का संदेश

सेवाधाम ने 95 हजार से अधिक भूख से परेशान जरूरतमंदों तक पंहुचाया भोजन, लक्ष्य एक लाख से अधिक


 


उज्जैनः निराश्रित, मरणासन्न, बेघर- बेसहारा, बीमार, बच्चों, बुजुर्गों, पीड़ित- शोषित को अपनाकर उनकी सेवा करने वाले सेवाधाम आश्रम ने अपने 600 सदस्यीय परिवार के साथ कोविड-19 के दौरान मानवियता के आधार पर जिला प्रषासन की पहल पर शहर की झुग्गी-झोपड़ी, गंदी बस्ती, कुष्ठ बस्ती सहित नगर निगम के 20 से अधिक वार्डों में सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवकों, जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों के माध्यम से दिनांक 29.05.2020 तक 95447 जरूरतमंदों तक भोजन पंहुचाया। 28 टन से अधिक कच्ची हरी सब्जी और फल समीपस्थ कृषको से खरीदकर बांटे। वहीं 85 हजार येलो डायमण्ड एनर्जी केक भी बच्चों एवं बुजुर्गों तक पंहुचाये। आश्रम निरन्तर भूख से परेशान लोगों तक भोजन पंहुचाकर उनके जीवन की रक्षा कर रहा है।ऐसे भी कई क्षेत्रों में भोजन पंहुचाया जहां पर कई दिनों लोगों ने ठीक से भोजन भी नहीं खाया था। नृसिंह घाट, हरसिद्धी, गिरनार होटल के पास, अन्य क्षेत्रों में फसे बीमारों, भिक्षुकों एवं जरूरतमंदों तक भोजन पंहुचाया जा रहा है। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया कि भोजन निर्माण कार्य में सेवाधाम आश्रम के सेवासारथियों के माँ शारदा बालिकागृह एवं श्री रामकृष्ण बालगृह के बच्चों को सेवा संस्कार मिल रहे है और बच्चे बहुत उत्साहित है पृथक से हलवाई और रोटी बेलनें वाली माताओं की व्यवस्था भी की गई है। आश्रम ने प्रारम्भ से ही महावीर जयन्ती पर विशेष भोजन को छोड़कर रोटी और इम्यून शक्ति बढ़ाने को स्वादिष्ट मसालों से भरपूर अलग-अलग प्रकार की सब्जियों का उपयोग किया। ये सेवा निरंतर चल रही है और दिव्यांगों, बुजुर्गो, बीमारों के लिए अनिश्चितकाल तक आश्रम द्वारा सेवा दी जाएगी।


Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
ध्यान,भजन,सुमिरन से ही होगी रक्षा- महाराज जी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image