उज्जैन पुलिस का बड़ा ऐलान,,,,, जनता से मांगा सहयोग

बाहरी व्यक्ति के आगमन की सूचना पुलिस अधिकारियों को दें, सूचना देने पर व्यक्ति का नाम गोपनीय रखकर उसे 500 रुपये का ईनाम एवं प्रशंसा-पत्र दिया जायेगा
 
उज्जैन । उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आम लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिये जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में लॉकडाउन के आदेश पूर्व में जारी किये गये हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर अवगत कराया है कि मोहल्ले, कॉलोनी, ग्राम में बाहरी व्यक्ति का आगमन होने पर उनकी सूचना पुलिस अधिकारियों को उनके मोबाइल नम्बर या वाट्सअप नम्बर पर दें। उज्जैन जिले में आने वाले व्यक्ति की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा और उसे 500 रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशंसा-पत्र दिया जायेगा।
 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उज्जैन जिले में आने वाले बाहरी व्यक्ति की सूचना स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह (7587623185), एएसपी श्री रूपेश कुमार द्विवेदी (7049118510), एएसपी श्री अमरेन्द्रसिंह (7587637110), एएसपी क्राइम श्री प्रमोद सोनकर (7587624293), एएसपी ग्रामीण श्री आकाश भूरिया (9425102540) तथा एएसपी श्री अन्तरसिंह कनेश (9630139505) मोबाइल एवं वाट्सअप नम्बर पर दे सकते हैं।


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image