EXCLUSIVE,,,,,कोरोना से लड़ने की कितनी क्षमता आप में हैं अब इसकी जांच अत्याधुनिक मशीन से आरडी गार्डी कॉलेज में मात्र ₹1000 में संभव, भारत की पहली मशीन उज्जैन में आई

उज्जैन 


आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में अब चार करोड़ की लागत से लगी भारत की पहली अत्याधुनिक मशीन मात्र ₹1000 में कोरोना प्रतिरोधक क्षमता के साथ साथ कोरोना पॉजिटिव या नेगेटिव की भी जांच करेगी। उक्त जानकारी डॉक्टर सुधाकर वैद्य,आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज कोविड-19 के नोडल ऑफिसर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट नाक कान गला ने देते हुए बताया कि पूरे भारत में सिर्फ उज्जैन में ही यह सुविधा उपलब्ध हुई है। उक्त मशीन से 1 घंटे में पता चल जाएगा कि जांच करवाने वाले व्यक्ति को पहले कभी कोरोना हुआ था क्या? यदि कोरोना पॉजिटिव हो जाए तो उसे सहन करने की क्षमता उसमें कितनी है ? इसके साथ ही मशीन से कोरोना की जांच भी हो जाएगी। कोई भी व्यक्ति ₹1000 देकर न सिर्फ जांच करवा सकता है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता की पुष्टि भी कर सकता है ।इस मशीन से 1 दिन में 90 जांच हो सकती है और रिपोर्ट मात्र 1 घंटे में आ जाती है।  ।दैनिक मालव क्रांति अब 3 लाख पाठकों के विश्वास के साथ उज्जैन का सबसे विश्वसनीय पोर्टल


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image