अवयस्क लड़की के साथ शादी करने व शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

 


कच्ची जहरीली शराब लेकर घूम रहे आरोपी की जमानत निरस्त


 


गुना। हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब लेकर घूम रहा आरोपी शाहिब को आरोन पुलिस ने गिरफ्तार किया और न्यायालय आरोन के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां आरोपी के द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन भी पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से अभियोजन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पैरवी करते हुये अपना पक्ष रखते हुयें कहा कि कच्ची शराब मानव के स्वा‍स्थ्‍य के लिये हानिकारक हो करके जानलेवा हैं और आये दिन कच्ची शराब का धंधा चर्म सीमा पर है और ऐसे आरोपियो का जमानत आवेदन निरस्त करते हुये जेल भेजा जाना उचित होगा जिस पर से न्यायालय आरोन द्वारा अभियोजन का पक्ष सुनते हुये आरोपी शाहिब का जमानत आवेदन निरस्त करते हुयें जेल भेज दिया। 


 


            मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना आरोन पुलिस मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान शहरोक रोड पर मय फोर्स के रवाना हुयी कृषि विज्ञान केन्द्र के पास पुलिस पहुँची तो एक आदमी पुलिस की गाड़ी को आते देख हाथ में सफेद केन लेकर भागने लगा मय फोर्स के घेरा डालकर उक्त आदमी को पकड़ा प्लास्टिक की सफेद केन तरल पदार्थ से भरी हुई थी उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शाहिब पिता जलील खां उम्र 30 साल निवासी बरबटपुरा आरोन का होना बताया। उक्‍त व्यक्ति से सफेद प्लास्टिक की कैन को कब्जे में लेकर देखा तो उसमें 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब होना पाया। आरोपी शाहिब से शराब रखने व बेचने के संबंध में वैध लाइसेंस की पूछा तो न होना बताया।


      ***********************************          


 


गुना। आरोन न्यायालय में थाना आरोन द्वारा आरोपी विक्रम बंजारा को नाबालिग लड़की को भगाने तथा उसके साथ शादी करने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से श्री प्रदीप कुमार मिश्रा एडीपीओ आरोन द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी विक्रम बंजारा को जेल भेज दिया।


 


                       फरियादी ने थाने में आकर रिपोर्ट लेख करायीं कि मैं अपने परिवार सहित खाना खाकर सो गया था घर में मॉ पिता घर की दैलान में सो रहे थे वही मेरी छोटी बहन सो रही थी सुबह हमारी नीद खुली तो देखा बहन घर पर नहीं थी जिसे गांव में व आसपास तलाश किया नहीं मिली मुझे शंका है कि मेरी बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया हैं उक्त रिपोर्ट पर से थाना आरोन द्वारा अपराध क्रमांक 625/2019 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना दिनांक 17.06.2020 को प्रकरण में नाबालिग लड़की को विधिवत दस्याब कर उससे पूछताछ कर कथन लिये गये जिसमें उसने कहा कि घटना दिनांक को आरोपी विक्रम पुत्र चरण सिंह बंजारा के साथ भाग जाना बताकर एक दूसरे से शादी कर पति पत्नि की तरह रहकर गलत संबंध बनाया जाना बताया जिस पर से आरोपी विक्रम बंजारा पुत्र चरण सिंह बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बिरखडी गोहद जिला भिण्ड के विरूद्ध नाबालिग लड़की के साथ गलत काम करने के आरोप में धारा 366,376 भादवि के साथ पॉक्सो की धाराओ में अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।