उज्जैन। कोरोना की जांच 1 घंटे में करने वाली मशीन उज्जैन के माधव नगर अस्पताल में आ गई है, उक्त जानकारी देते हुए कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी और माधव नगर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर एचपी सोनानिया ने दैनिक मालव क्रांति को बताया कि उज्जैन के माधव नगर अस्पताल में अब 1 घंटे में कोरोना की जांच हो सकेगी, इसके लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की एक जांच मशीन TRUENAT आज माधव नगर अस्पताल में आ गई है। इस जांच मशीन के आने के बाद हर 1 घंटे में एक जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी, इस मशीन से नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले मरीजों को अब जल्दी अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकेगा ।
Big Breaking ,,,,,,, अब 1 घंटे में उज्जैन में हो सकेगी कोरोना की जांच