उज्जैन। आज जारी हेल्थ बुलिटिन मैं एक बार फिर गलत पते के कारण इंदिरा नगर में हड़कंप मच गया, क्षेत्र के लोग आश्चर्य में थी कि उनके क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं आया बावजूद इसके हेल्थ बुलेटिन में 30 वर्ष के युवक और उसकी 26 वर्षीय पत्नी को कोरोना पॉजिटिव बताया गया, बाद में जानकारी निकालने पर पता चला कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास स्थितअलांस सिटी में मुंबई से आई एक दंपत्ति कोरोना की चपेट में आ गई, बताया जाता है कि मुंबई में युवक सीए है, पति पत्नी दो दिन पहले ही कार से उज्जैन आए थे , युवक का पैतृक निवास उज्जैन में ही है, स्वयं ही जांच के लिए सैंपल दिए थे। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले भी एक व्यक्ति जो दिल्ली निवासी था और अनलॉक में उज्जैन आया था , कोरोना पॉजिटिव निकला था और आज मुंबई से उज्जैन आने वाली दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव निकली है इससे यह संभावना प्रबल हो गई है कि उज्जैन में देश के हॉटस्पॉट से आने वालों पर नजर रखना होगी, अन्यथा शहर में फिर तेजी से कोरोना संक्रमण फैल सकता है।
BREAKING,, मुंबई से आया सीए और उसकी पत्नी पॉजिटिव निकले, गलत पते से फिर इंदिरा नगर में हड़कंप मचा, दंपत्ति अलांस सिटी में रहते हैं