दो नाबालिग लड़कियो की जमानत निरस्त धारदार हथियार से किया था हमला

गुना। विशेष न्यायालय गुना में दिनांक 05/06/2020 को रूपये छुड़ाकर भागने एवं धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में दो नाबालिग लड़कियों द्वारा जमानती आवेदन पेश किया गया था जिसमें अभियोजन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पैरवी विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना द्वारा यह तर्क दिया गया कि बालिकाओ के परिवार द्वारा भीख मांगवाने का काम करना तथा परिवार का वातावरण रहने योग्यप नहीं हैं और दोनो बालिकाओ के शैक्षणिक जीवन में सुधार, भविष्यो को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में सुधार गृह में रखा जाना ही उचित दर्शित होता हैं जिसके आधार पर न्यायालय ने दोनो बालिकाओ का जमानती आवेदन निरस्त करने के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड के फैसले को स्थिर रखते हुयें उपरोक्त दोनो बालिकाओ को बाल सुधार गृह विदिशा में ही रखे जाने के आदेश की पुष्टि की!   


  मीडिया सेल प्रभारी गुना ने बताया कि दिनांक 11/05/2020 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट लेख करायी गई कि एक लड़की भीख मांगने आई तो लड़की को पैसे देते समय अन्य दो लड़की में से एक के द्वारा सौ रूपए उससे छुड़ाकर दूसरी लड़की को देकर भागने लगी तथा उनका पीछा करने गया तो दोनो लड़कियो ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके आधार पर थाना कोतवाली गुना ने अपराध क्रमांक 376/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था